नियमितिकरण की मांग को लेकर सामूहिक रूप से तीन दिन के अवकाश पर जायेंगे दैनिक वेतन भोगी
मुलताई।नगर पालिका के समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों ने नियमित करने की मांग की है। इसको लेकर सभी कर्मचारी सामूहिक तौर पर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपेंगे। इसके लिए सभी सामूहिक रूप से 4 मार्च से 6 मार्च तक अवकाश ले रहे हैं। जिसको लेकर कर्मचारियों ने नगर पालिका सीएमओ के नाम शनिवार को ज्ञापन सौंपा।
प्रभारी सीएमओ जीआर देशमुख को सौंपे ज्ञापन में कर्मचारियों ने बताया कि बैतूल जिले की समस्त निकायों के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों का विनियमितीकरण, स्थाईकमी कर्मचारियों के नियमितीकरण किए जाने के लिए सभी कर्मचारियों को बैतूल जाना है। इसके लिए 4 से 6 मार्च तक का सभी कर्मचारियों को सामूहिक अवकाश की आवश्यकता है। कर्मचारियों के जिला उपाध्यक्ष श्याम सेवतकर ने मांग की है कि नगरीय निकाय मुलताई में कार्यरत समस्त दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों, स्थाईकर्मियों को तीन दिन का सामूहिक अवकाश प्रदान किया जाए। कर्मचारियों ने बताया कि लंबे समय से कर्मचारी नियमित स्थाई करने की मांग कर रहे हैं। लेकिन इसको लेकर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई है,जिसको लेकर कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। उन्होंने मांग की है कि जल्दी से जल्द कर्मचारियों की इस मांग को पूरा किया जाना चाहिए।