नि:शुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में 298 नेत्र रोगियों की हुई जांच80 मरीजों का होगा मोतिया बिंद आपरेशन
मुलताई। तहसील क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दुनावा मे सोमवार को पाढर चिकित्सालय द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इसमे 298 मरीजो की नेत्र जांच की गई एवं 80 मरीज ऑपरेशन योग्य पाये गये। सोमवार को 27 मरीजो को ऑपरेशन हेतु पाढर भेजा गया। शेष मरीज 7 एवं 8 जनवरी को लैंस प्रत्यारोपण ऑपरेशन हेतु पाढर भेजे जायेगे।
शिविर खण्ड चिकित्सा अधिकारी डॉ. पंचमसिंह के निर्देशन मे संम्पन्न हुआ। जिसमे पाढर चिकित्सालय से नेत्र विज्ञानी अभिषेक एवं टीम तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुलताई से आर.डी. गढ़ेकर नेत्र विज्ञानी, सेवा निवृत्त नेत्र विज्ञानी एच.डी उईके, शाहिद खान,सेक्टर सुपरवाईजर दुनावा अमित सोंनी फार्मासिस्ट, श्रीमति संध्या मंण्डलोई नर्सिग ऑफिसर, संजय नारनवरे वार्ड ब्वॉय, दुनावा सेक्टर से सभी सी.एच.ओ, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता, आशा सहयोगी एवं आशा कार्यकर्ताओ ने सहयोग प्रदान किया।