पंचायती कुएं में मिला ग्रामीण का शव
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम नंदबोई में ग्राम के पंचायती कुएं में ग्रामीण का शव मिलने। से सनसनी फैल गई। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम में शादी का आयोजन था जिसमे ग्रामीण शामिल हुए थे। दोपहर करीब डेढ़ बजे उमेश पिता तेजीलाल 32 वर्ष शौच के लिए जाने का कहकर घर से निकला था।देर शाम तक उमेश घर नही पहुंचने पर पत्नी सहित अन्य द्वारा उसकी खोज खबर ली गई।किंतु उसका पता नहीं चल पाया। वहीं सोमवार सुबह ग्राम के पंचायती कुएं में उमेश का शव नजर आया। जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर घटना स्थल पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से खटिया की मदद से शव को कुएं से बाहर निकालकर पंचनामा तैयार कर शव पोस्ट मार्टम हेतु सरकारी अस्पताल लाया गया। किए में मेले शव के सिर पर चित के निशान दिखाई दे रहे है। जिसको लेकर कयास लगाए जा रहे है कि कुएं में गिरने के कारण उसके सिर पर चोट आई होगी। बहरहाल युवक की मौत किन कारणों से हुई इसका खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही होगा। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।