पंचायती ट्यूबवेल पर सराफा व्यापारी द्वारा कब्जा करने का ग्रामीणों ने लगाया आरोप1 माह से पेयजल योजना पड़ी बंद
मुलताई। विकास खंड अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत चौथिया के ग्रामीणों द्वारा सर्राफा व्यवसाय सुखदेव सोनी पर पंचायती ट्यूबवेल पर व्यक्तिगत रूप से कब्जा करने का आरोप लगाते हुए ग्राम की पेयजल योजना बंद किए जाने को लेकर शुक्रवार को एसडीएम के नाम तहसीलदार अनामिका सिंह को ज्ञान सौंपा। सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत चौथिया में नलजल योजना हेतु पूर्व ग्राम पंचायत द्वारा ट्यूबवेल कर पानी ग्राम में दिया जा रहा था। जिसे मुलताई निवासी सुखदेव सोनी द्वारा उक्त ट्यूबवेल पर से लाइन काट दी, एवं पानी सप्लाई पूरी तरह से बीते एक माह से बंद है। जिसके कारण ग्राम में पेयजल का संकट गहरा गया है। ग्राम पंचायत सरपंच उषा बाई सहित दर्जनों महिलाओं ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन देकर उक्त ट्यूबवेल को पूर्वानुसार यथावत चालू कर ग्राम में पानी सप्लाई को शुरू कराने की मांग की है।