Sat. Dec 21st, 2024

पटेल वार्ड में जमा पानी की समस्या से शीघ्र मिलेगी निजातजनप्रतिनिधियों, आरआई ने मौके पर पहुंच कर बनाया पंचनामा


मुलताई। नगर के पटेल वार्ड में पंप हाउस के निचले हिस्से में जमा पानी की समस्या से रहवासी सालों से जूझते आ रहे है। कारण नगर पालिका के पास बारिश के तथा रहवासियों के निस्तारी पानी की निकासी के लिए नाली बनाने के लिए जगह का नहीं होना सबसे बड़ी बाधा है। किंतु अब उक्त समस्या का हल निकलते नजर आ रहा है। गुरुवार को नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर सहित वार्ड पार्षद तथा आर आई रवि पदाम, पटवारी सोहबत धुर्वे, नगरपालिका इंजीनियर योगेश आनेराव मौके पर पहुंचे और भू स्वामी के साथ चर्चा कर पानी निकासी हेतु आपसी सामंजस्य बनाते हुए स्थल पंचनामा तैयार कर पानी निकासी हेतु स्थान उपलब्ध कराने पर सहमति बनी।


पानी की निकासी के बाद दान दी गई भूमि पर बनाई जाएगी सड़क
उल्लेखनीय है कि राजलक्ष्मी टॉकीज के पिछले हिस्से में जुगल अग्रवाल का रिक्त भूखंड स्थित है जिसमें ऊंचे स्थान जैसे सीएमओ बंगले, वन विभाग के रेस्ट हाउस क्षेत्र का बारिश का पानी तथा निस्तार का पानी जमा रहता है। जिसकी निकासी के लिए स्थान नहीं होने से बारह महीने पानी थमा रहता है। बताया गया कि उक्त भूखंड स्वामी द्वारा सड़क निर्माण हेतु भूमि नगर पालिका को दान में दी है जिसपर नगर पालिका को पानी की टंकी से ताप्ती तट रेलवे स्टेशन मार्ग को जोड़ने वाली सड़क तक सड़क निर्माण करना है।किंतु पानी निकासी के लिए स्थान नहीं होने से नगर पालिका द्वारा उक्त स्थान का सीमांकन नहीं करा पाने से सड़क निर्माण का कार्य लटका हुआ है। अब भू स्वामी द्वारा पानी निकासी हेतु अस्थाई रूप से समय सीमा तय कर पानी स्थान दिया है। जिसके बाद अब नगर पालिका द्वारा जेसीबी के माध्यम से नाली खोदकर पानी निकाला जाएगा। जिसके बाद सीमांकन कर सड़क तथा नाली निर्माण की योजना पर कार्य किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *