पति के खिलाफ अप्राकृतिक कृत्य के साथ ही दहेज प्रताड़ना का का मामला दर्ज
मुलताई। थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक ग्राम की महिला की शिकायत पर पुलिस ने पीड़िता के पति सहित सास, ससुर और ननद पर दहेज प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है जबकि पति पर अप्राकृतिक कृत्य करने का अपराध कायम किया है। महिला ने शिकायत में पुलिस को बताया कि पति के परिवार द्वारा शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। वहीं पति उसके साथ अप्राकृतिक रूप से शारीरिक संबंध बनाता था। पूरे मामले को लेकर पुलिस ने मामला कायम कर विवेचना में लिया है।पुलिस सूत्रों ने बताया कि पीड़िता का विवाह 4 साल पहले अनावेदक के साथ हुआ था। विवाह के बाद से ही उसकी सास, ससुर और 2 ननद पति के साथ मिलकर उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। वहीं पति उसके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था। जिसका वह लगातार विरोध करती थी,लेकिन पति अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहा था। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अनावेदकों के खिलाफ धारा 498 ए, 377 भादवी सहित 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। मामले में विवेचना कर रहे अधिकारी का कहना है कि शीघ्र ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।