पति ने पत्नी को दांत से काटकर किया जख्मी
मुलताई। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम नरेरा में पत्नी का इतना कसूर था कि उसने अपने पति से रात में देर से क्यों आए बच्चे भूखे सो गए भर कहा था। इसी बात से गुस्साए पति द्वारा पहले अपनी पत्नी की जमकर लकड़ी हाथ मुक्के से पिटाई कर दी। इसके बाद भी उसका मारपीट से मन नहीं भरा तो दांत से काटकर अपनी पत्नी को जख्मी कर दिया। पुलिस को पीड़िता सुनीता पति सुनेर यादव ने बताया कि 16 अक्टूबर देर रात को उसका पति घर आया उसने देरी से आने पर बच्चे भूखे सो गए कहा। इसी बात से पति ने उसके साथ मारपीट कर चोट पहुंचाई।तथा दांत से काटकर जख्मी कर दिया।पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।