पत्थर से टकराकर बाईक सवार गिरा
बैतूल। एक बाईक सवार पत्थर से टकराकर गिर गया जिससे उसे चोट पहुंची है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुभाष उइके उम्र 24 वर्ष, राजेश धुर्वे उम्र 26 वर्ष और सुखदेव धुर्वे उम्र 28 वर्ष निवासी टोयाडोडा जिला छिंदवाड़ा बैतूल अपने किसी निजी काम से आए हुए थे। अपना काम खत्म करके वापस अपने घर जा रहे थे। तभी रास्ते में पंखा के के पास सामने से आ रहे वाहन की लाइट अचानक बाइक चालक की आंखों में पड़ी और बाइक अनियंत्रित होकर पत्थर से टकरा गई। इसमें बाइक सवार तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद राहगीरों ने इसकी सूचना 108 एंबुलेंस को दी तभी घटनास्थल पर एंबुलेंस पहुंची और तीनों ही घायलों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया और भर्ती कराया गया है जिसमें सुखदेव धुर्वे की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है। फिलहाल तीनों ही घायलों को जिला अस्पताल बैतूल में भर्ती कराया गया है जहां पर डॉक्टर द्वारा घायलों का उपचार किया जा रहा है।