Sun. Dec 22nd, 2024

पर्यावरण विषय पर कार्यशाला का आयोजन

मुलताई। शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 02 अगस्त को पर्यावरण एवं जल संरक्षण पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसके साथ छात्र-छात्राओं को एक मित्र एप के द्वारा रजिस्टर्ड होना साथ ही साथ उनमें विभिन्न प्रकार की गतिविधियों के अंतर्गत होने वाले प्रतियोगिताओं के बारे में एवं 10-10 पेड़ लगाने की सूचना भी दी गई।छात्राओं को कार्यशाला में इसका प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें महाविद्याल प्राचार्य डॉ कमलेश सरिया की अध्यक्षता में छात्र-छात्राओं को पर्यावरण संरक्षण, वाटर हार्वेस्टिंग, ग्रीन केंपस डेवलप्ड करने एवं ऑक्सीजन को शुद्ध रखने के लिए अधिक ऑक्सीजन वाले पौधे जैसे पीपल तुलसी का रोपण करने की जानकारी देकर छात्रों का मार्गदर्शन किया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ ममता राजपूत ने बताया कि घरों में आप जो भी फल आम जामुन खाते है। उसकी गुठलियों को एकत्रित करके रखें और जब भी आप कहीं बाहर जाएं उन्हें वहां फेंक दे, उससे भी वहां पौधे उत्पन्न हो जाएंगे। प्रो प्रकाश कुमार गीते ने बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग की समस्या को कम करने का एकमात्र तरीका पौधारोपण बताया। कार्यक्रम का संचालक डॉ नरेन्द्र हनोते ने बताया कि स्वस्थ पर्यावरण में स्वस्थ मस्तिष्क एवं मानव शरीर निर्मित होता है, इसके लिए आवश्यक है कि हमें अपने पर्यावरण का संरक्षण करना अति आवश्यक होता है। जिसमें पेड़ पौधे लगाकर हम अपने प्राकृतिक वातावरण को खुशहाल बना सकते हैं। कार्यक्रम के अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *