पांच स्थाई वारंटी धाराएं,न्यायालय में किया पेश
मुलताई। पुलिस द्वारा मंगलवार को पाच स्थाई वारंटी वरंतियो को तमिल कराने में सफलता प्राप्त की। थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने बताया की लंबे समय से स्थाई वारंटी तमिल नही हो पा रहे थे जिन्हे 2 अप्रैल को पकड़कर न्यायालय पेश किया गया। वारंटी तमिल करने में उप निरीक्षक छत्रपाल धुर्वे, आरक्षक विवेक चौरे, नरेंद्र,प्रिंस,हेमंत तथा सेवाराम ने महती भूमिका निभाई।