पाईप लाईन फूटने से पीने के पानी के लिए परेशान हो रहे वार्डवासी
मुलताई। नगर के ताप्ती वार्ड में पाइप लाइन फूटने तथा स्ट्रीट लाइट बंद होने से वार्डवासी परेशान हैं। शुक्रवार को वार्ड पार्षद निर्मला उबनारे ने सीएमओ आरके इवनाती को मामले की शिकायत की है। पार्षद ने मांग की है कि ताप्ती वार्ड में पाइपलाइन डालकर सभी घरों तक नल कनेक्शन दिए जाएं।
पार्षद निर्मला उबनारे ने बताया कि उन्हें वार्ड वासी मधु, रामाधार साहू, ललिता बाई, सौरभ कड़वे, बेबी बोबडे ने बताया कि रेलवे स्टेशन के पीछे रेलवे क्वार्टर की ओर ताप्ती नाला के किनारे से सभी घरों में नल कनेक्शन नहीं है। वहीं पुरानी पाइप लाइन होने से पाइप जगह जगह से फुट गए हैं। ऐसे में वार्डवासी पीने का पानी तक नहीं भर पा रहे हैं।
वार्ड वासियों ने नई पाइप लाइन डालकर पानी उपलब्ध कराने की मांग की है। वहीं वार्ड की अधिकांश स्ट्रीट लाइट भी बंद पड़ी हुई हैं। जिससे सड़कों पर शाम होते ही अधेंरा हो जाता है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी नगर पालिका इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। ऐसे में रात के समय अंधेरा हो जाता है और क्षेत्र में चोरी की घटनाएं भी हो रही है। जिससे वार्डवासी परेशान है। वार्डवासियो ने नगर पालिका से स्ट्रीट लाइट सुधारने की मांग की है। वार्ड वासियों का कहना है कि आगामी कुछ दिनों में बारिश शुरू हो जाएंगी ऐसे में जहरीले कीड़े मकोड़े तथा साप निकलने की घटनाएं होती है। अंधेरा होने से वार्ड वासियों को हादसे का डर बना रहता है।