पातालकोट एक्सप्रेस अब सुपरफास्ट बनी

बैतूल। सिवनी से फिरोजपुर कैंट तक चलने वाली पातालकोट एक्सप्रेस को एक मार्च से सुपरफास्ट एक्सप्रेस बना दिया गया है। इस बदलाव के साथ ट्रेन का नंबर और समय सारणी भी बदल गई है। यात्रियों को अब अधिक किराया देना होगा। जनरल बोगी में 15 रुपए, शयन यान श्रेणी में 30 रुपए और एसी में 60 रुपए प्रति व्यक्ति अतिरिक्त किराया लगेगा।
ट्रेन के नंबर में भी बदलाव किया गया है। सिवनी से फिरोजपुर जाने वाली ट्रेन का नंबर 14623 से बदलकर 20423 कर दिया गया है। वापसी में फिरोजपुर से सिवनी आने वाली ट्रेन का नंबर 14624 से बदलकर 20424 हो गया है।
समय सारणी में भी महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। बैतूल से दिल्ली की ओर जाने वाली ट्रेन अब दोपहर 12:22 की बजाय 12:37 बजे रवाना होगी। वापसी में दिल्ली से आने वाली ट्रेन रात 2:15 की बजाय 40 मिनट पहले यानी 1:35 बजे बैतूल पहुंचेगी।