पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं होने से पटेल वार्ड में बन जाता है तालाब
मुलताई। नगर के पटेल वार्ड में राजलक्ष्मी टाकीज के पीछे खाली जगह में बारिश के दौरान हर साल तालाब बन जाता हैं। बारिश के पानी से नालियों का पानी यहां आकर जमा हो रहा हैं। हालत यह है कि पानी जमा होने से यहां मच्छर और गंदगी फैल रही हैं। जिससे आसपास रहने वाले रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया हैं। कुश इसी तरह की परेशानियां ताप्ती वार्ड बड़े हनुमान मंदिर के पीछे मंडी क्षेत्र के रहवासियों को पूरे साल झेलना पड़ता है। यहां नाली निर्माण के लिए हजारों प्रयास किए गए लेकिन किसी भी परिषद को कामयाबी नहीं मिली। हर बार वार्ड की जनता पार्षद को इसी आस में जीतकर भेजती है कि उनकी पानी निकासी की समस्या का समाधान हो सके। किंतु उन्हें हर बार केवल आश्वासन ही मिलते रहा है।
वार्डवासियों का कहना है कि हर बारिश में उन्हें इस समस्या का सामना करना पड़ता है, लेकिन इसके बाद भी नगर पालिका ने समस्या का निराकरण नहीं किया है। गौर तलब है कि बीते वर्ष पटेल वार्ड में नाली में ठहरे पानी में गिरने से एक युवक की मौत तक चुकी है। उसके बाद भी इस समस्या को हल्के में लिया जा रहा है।