पानी के टांके में डूबने से डेढ़ साल के मासूम समेत मां की मौत
मुलताई। थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले ग्राम रिधोरा में एक डेढ़ साल के बेटे और उसकी मां की घर के पानी के टांके में डूबने से मौत होने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि घटना के समय घर पर मां-बेटे ही मौजूद थे। आशंका जताई जा रही है कि पानी की टांके का ढक्कन खुला रह गया होगा वही खेलते हुए मासूम उसमें गिर गया। संभावना यह भी जताई जा रही है कि बच्चे को बचाने के लिए मां भी टांके में कूद गई होगी। जिससे पानी में डूबने से मौत हो गई।
मिली जानकारी अनुसार सोमवार शाम को जब घर के अन्य सदस्य घर पर पहुंचे तो उन्हें घर में पूनम तथा भाविक नजर नही आए तलाश करने पर दोनों के शव पानी के टांके में मिले। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल की ओर रवाना हुई। हृदयविदारक घटना के बाद गांव में मातम पसर गया। बताया गया कि रिधोरा निवासी कमलेश पवार की पत्नी पूनम पवार 25 और उनका डेढ़ साल का बेटा भाविक घर में थे। अन्य सदस्य सुबह से खेत गए थे। शाम को घर वापस आए तो घर में पूनम और भाविक दिखाई नही दिए। आसपास देखने पर पानी के टाके में दोनों पड़े मिले। इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच में लिया है।