पारेगांव रोड से मोटर साईकिल चोरी

मुलताई। नगर के बस स्टैंड से होकर पारेगांव की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित निजी अस्पताल के पास बोहरा समाज के कब्रिस्तान के पास से 4 मार्च से 15 मार्च के दरम्यान अज्ञात चोर द्वारा मोटर साईकिल चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। प्रार्थी मंगलमूर्ति साबले ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया कि वे पेशे से सिविल इंजीनियर है। उनका काम पारेगांव रोड पर स्थित बोहरा समाज के कब्रस्तान के पास प्रारंभ है।उन्होंने 4 मार्च को गेट के सामने मोटर साईकिल खड़ी कर साइट पर कम देखने अंदर गया था।इस दौरान अज्ञात चोर द्वारा मोटर साईकिल चुरा कर ले गई। मोटर साईकिल की अन्य स्थानों पर तलाश की गई किंतु मोटर साईकिल का कहीं पता नहीं चल पाया। शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 303(2) के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।