November 21, 2025

पावर जनरेटिंग कंपनी के तीन विद्युत गृहबेहतर कार्यनिष्पत्त‍ि के लिए पुरस्कृत

0
Copy of Breaking news_20250127_170924_0000

जबलपुर, 27 जनवरी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी प्रबंध संचालक मनजीत सिंह के मुख्य आतिथ्य में रानी अवंती बाई सागर जलविद्युत गृह बरगीनगर में 76 वां गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर पावर जनेरटिंग कंपनी के डायरेक्टर कॉमर्श‍ियल मिलिन्द भान्दक्कर सहित वरिष्ठ अभ‍ियंता व कार्मिक उपस्थि‍त थे। पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई, श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा के विद्युत गृह क्रमांक दो, बाणसागर जल विद्युत गृह-चार झिन्ना को बेहतर कार्यनिष्पत्त‍ि के लिए पुरस्कृत किया। श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह को सर्वोत्तम अग्न‍िशमन दल के अवार्ड से सम्मानित किया गया। उत्कृष्ट कार्य करने वाले 30 अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। प्रबंध संचालक ने पुरस्कार प्राप्त करने वाले समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को बधाई दी।

अमरकंटक ताप विद्युत गृह को तीन लाख रूपए का पुरस्कार-प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह का पुरस्कार अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई को प्रदान किया। चचाई विद्युत गृह को तीन लाख रूपए व चलित शील्ड प्रदान की गई। श्री सिंगाजी ताप विद्युत खंडवा के 660-660 मेगावाट स्थापित क्षमता के विद्युत गृह क्रमांक दो को व‍िशि‍ष्ट श्रेणी में उत्कृष्ट कार्यनिष्पत्त‍ि प्रदर्श‍ित करने के लिए दो लाख रूपए व एक चलित शील्ड प्रदान की गई। बाणसागर जल विद्युत गृह चार झिन्ना को सर्वश्रेष्ठ जल विद्युत गृह के रूप में एक लाख रूपए की राश‍ि व चलित शील्ड प्रदान की गई। सर्वोत्तम अग्न‍िशमन दल का पुरस्कार श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह खंडवा को प्रदान किया। विद्युत गृह को पुरस्कार के रूप में दस हजार रूपए की राश‍ि के साथ चलित शील्ड प्रदान की गई।

30 अभ‍ियंता व कार्मिक पुरस्कृत-पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने 30 अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कृत किया। पुरस्कृत होने वाले कार्मिक हैं-श्री सिंगाजी ताप विद्युत गृह के शैलेष कुमार चौहान, देवेन्द्र कुमार लचौरिया, अनिल कुमार सिंह व जावेद सईद, सतपुड़ा ताप विद्युत गृह सारनी के डा. वीके रघुवंशी, संजय गांधी ताप विद्युत गृह बिरसिंगपुर के सनत पटेल, जगत प्रताप सिंह, धमेन्द्र कुमार तिवारी, जितेन्द्र त्यागी, जयेन्द्र कुमार व देवेन्द्र सिंह यादव, अमरकंटक ताप विद्युत गृह‍ चचाई के चन्द्रेश दुबे, टोंस जल विद्युत गृह सिरमौर के धमेन्द्र सिंह, आलोक कुमार मिश्रा, डीडी मिश्रा व संजय महरा, राजघाट जल विद्युत गृह चंदेरी के आशीष श्रीवास्तव, पेंच जल विद्युत गृह के निकलेश नागदौने, उत्पादन भंडार कार्यालय जबलपुर के सतेन्द्र सिंह व श‍िवम जैन, संचारण-संधारण कार्यालय जबलपुर की लक्ष्मी तिवारी, श्रेया घोष व श्रीधर दहायत, मटेरियल मैनेजमेंट कार्यालय जबलपुर के दीपक कुमार परजा, फ्यूल मैनेजमेंट कार्यालय जबलपुर के सचिन साहू, मुख्य वित्तीय कार्यालय जबलपुर की आंचल मरवाह, मानव संसाधन व प्रशासन कार्यालय जबलपुर के योगेन्द्र कुमार पटवारी, राजेश ताम्हने व रोमा मोंगिया गोयल, संचारण-संधारण जल विद्युत कार्यालय जबलपुर के अभ‍िषेक खटीक।

पावर जनरेटिंग कंपनी के प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने दूसरे चरण में नवीनीकृत विश्राम गृह का लोकार्पण किया और समस्त ठेका श्रमिकों को कम्बल वितरित किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *