Wed. Feb 5th, 2025

पावर जनरेटिंग कंपनी जबलपुर के दो कार्यालयोंको मिला आईएसओ 9001 सर्टिफ‍िकेशन

जबलपुर, 22 जनवरी। मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के मुख्यालय जबलपुर के दो कार्यालयों मुख्य अभियंता उत्पादन भंडार व मुख्य अभियंता संचालन संधारण-जल विद्युत को उत्कृष्ट मानदंडों का पालन करने के लिए अंतरराष्ट्रीय क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम 9001:2015 सर्ट‍िफ‍िकेशन प्राप्त हुआ है।

मुख्य अभियंता (उत्पादन भंडार) कार्यालय को इन्वेंटरी प्रबंधन, स्क्रेप मैनेजमेंट व केन्द्रीय जीएसटी फाइलिंग हेतु यह प्रमाण पत्र प्राप्त हुआ। मुख्य अभियंता संचालन एवं संधारण-जल विद्युत कार्यालय को सभी जल जल विद्युत केन्द्रों के निर्बाध ऑपरेशन, निगरानी व मेंटेनेंस हेतु यह सर्ट‍िफ‍िकेट प्राप्त हुआ। दोनों कार्यालय अंतराष्ट्रीय स्तर के मानदंडों का पालन करते हुए कार्य कर रहे हैं।

मध्यप्रदेश पावर जनरेटिंग कंपनी के दो कार्यालयों को आईएसओ सर्ट‍िफ‍िकेशन होने पर प्रबंध संचालक मनजीत सिंह ने कार्यालयों के समस्त अभ‍ियंताओं व कार्मिकों को शुभकामना व बधाई दी। उन्होंने अपेक्षा व्यक्त की कि ये कार्यालय भविष्य में भी इसी प्रकार उच्चस्तरीय क्वालिटी मानदंडों का पालन करते हुए कार्य करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *