पिकअप मोटर साईकिल आपस में भिड़ी,2 की मौत

मुलताई। पुलिस अनुविभाग अंतर्गत आने वाले बोरदेही थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर डेढ़ से दो बजे के करीब घाटावाड़ी में मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। कठौतिया से आ रही एक पिकअप ने मोटर साईकिल को टक्कर मार दी। हादसे में दो की मौत हो गई।
घटना में 55 वर्षीय नन्हेलाल निवासी घाटावाड़ी की मौके पर ही मौत हो गई। वर्षीय संतोष पिता प्यारेलाल 60 वर्ष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुलताई ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। मामले में अस्पताल द्वारा मुलताई पुलिस को भेजी गई तहरीर में दोनों को मृत अवस्था में अस्पताल लाने का उल्लेख किया गया।बताया जा रहा है कि दोनों मोटर साईकिल से गांव से निकलकर जैसे ही मुख्य सड़क पर पहुंचे जुन्नारदेव की तरफ से आ रही पिक अप की उनसे आमने सामने की भिड़त हो गई।
टक्कर में दोनों मौके पर ही गिर पड़े। जिससे उनके सिर में गंभीर चोट आई। हादसे की जानकारी मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे, एंबुलेंस बुलवाकर दोनों घायलों का रेस्क्यू किया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों को बचाया नहीं जा सका।
बोरदेही थाना प्रभारी के अनुसार हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ। पुलिस ने पिकअप को जप्त किया गया है। वही फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है। मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दोनों शवों का 3 बजे लगभग पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए।