Sun. Dec 22nd, 2024

पीएम श्री विद्यालय में लगा स्वास्थ्य शिविर

मुलताई। पीएम श्री शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय दुनावा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य जांच, विशेष परामर्श और जागरूकता गतिविधियां आयोजित की गई। शिविर में डॉक्टर के अलावा मनोवैज्ञानिक, फार्मासिस्ट एवं नर्स तथा अन्य स्वास्थ्य विशेषज्ञ शिविर में पहुंचे। स्वास्थ्य केंद्र मुलताई से डॉ प्रिया पाल, डॉ धर्मेंद्र पवार , डॉ मूलचंद पवार एवं नर्स चंद्रकला बुवाड़े द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जिसमें सामान्य स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र परीक्षण किया गया। शिविर में छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य संबंधी इंडिकेटर्स की पहचान करके स्वास्थ्य कार्ड तैयार किए जाएंगे। चिकित्सा विशेषज्ञों की ओर से हेल्थ स्कैनिंग के आधार पर छात्र-छात्राओं को उचित उपचार के लिए दवाई और परामर्श दिया गया। प्रदेश के सभी पीएम श्री स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। जिसके लिए सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य शिविर के लिए फर्स्ट एड बॉक्स, वजन नापने की मशीन, थर्मोमीटर, बीपी जांच के लिए आवश्यक चिकित्सी उपकरण भी उपलब्ध कराए जाएंगे। इस शिविर में डॉक्टर के अलावा विद्यालय के प्राचार्य केशोराव पवार, शमहेश ठाकुर, विश्वनाथ बिसन्द्रे, रवि मालवी एवं अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे। शिविर में छठवीं क्लास से लेकर 12वीं क्लास तक के लगभग 250 छात्र छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
पीएम श्री स्कूल प्रांगण में किया वृक्षारोपण
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ग्लोबल वार्मिंग जैसी चुनौतियों से बचने के लिए किए गए अभिनव आवाहन एक पेड़ मां के नाम अभियान को साकार रूप देने के लिए पीएम श्री स्कूल दुनावा में आज चौकी प्रभारी नीरज खरे की उपस्थिति में वृक्षारोपण किया गया। चौकी प्रभारी नीरज खरे ने अभियान के तहत स्कूल के छात्र-छात्राओं को एक वृक्ष अपनी मां के नाम लगाने के लिए प्रेरित किया। गया साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पर्यावरण के संतुलन के लिए वृक्ष लगाना एवं उनकी देख रेख करना हमारी जिम्मेदारी है। हमें इस ओर ध्यान देने के लिए कठोर कदम उठाना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *