पुराने नागपुर रोड को किया जा रहा समतल साप्ताहिक बाजार स्थल के लिए किया है चिन्हित
मुलताई। नगर में लगने वाले साप्ताहिक बाजार के लिए बीते दिनों मुलताई प्रवास पर आए जिला कलेक्टर से नगर पालिका अध्यक्ष सहित पार्षदों ने स्थान परिवर्तन की मांग की थी।जिसके बाद एसडीएम तृप्ति पटेरिया द्वारा राम मंदिर की भूमि सहित पुराना नागपुर रोड, सोनोली मार्ग स्थल का निरीक्षण किया था।
वही वर्तमान में एसडीएम के निर्देशन में नगर सीमा से सटी कामथ पंचायत से होकर जाने वाले पुराने नागपुर रोड के समतलीकरण का कार्य किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि साप्ताहिक बाजार स्थल वर्षो से आंग्ल स्कूल के मैदान पर संचालित हो रहा है। हालाकि अभी परिषद की बैठक के बाद ही बाजार स्थल का चीन होना है।इस संबंध में सीएमओ से चर्चा करने की कोशिश की किंतु उनके द्वारा मोबाईल फोन रिसीव नहीं किया।