पुलिस ने ऑपरेशन अभिमन्यू के तहत आम जनता को किया जागरूक
मासोद। पुलिस द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में महिलाओ एवं बालिकाओ के विरूध्द हो रहे अपराधो एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण निर्मित करने के उद्देश्य से चलाये जा रहे ऑपरेशन अभिमन्यु के तहत सोमवार को साप्ताहिक बाजार मासोद मे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। इस दौरान आपरेशन अभिमन्यू के तहत महिलाओ एवं बालिकाओ के विरूध्द हो रहे अपराधो एवं घरेलू हिंसा की रोकथाम हेतु जागरूक किया। सुरक्षित वातावरण निर्मित करने हेतू चौकी प्रभारी मासोद एंव स्टाफ ने ग्रामीणों को महिलाओं के प्रति सहयोग, सम्मान, समानता की जानकारी, पम्पलेट, बैनर बाँटकर दी गई।समाज में महिला को लेकर फैली पुरानी कुरूतियो, रूढिवादिता को जड़ से समाप्त करने के सबंध मे जानकारी प्रदाय कर जागरूक किया गया । इस दौरान चौकी प्रभारी मासोद उनि बसंत आहके, सउनि राजेश मालवीय प्र.आर. रामकृष्ण सिलारे, प्र.आर. हाकम , आर. शिवराम परते ,आर.मेहमान की मुख्य भूमिका रही है।