पुलिस ने कच्ची शराब के ठिकानों पर दी दबिश4 लाख रूपए मूल्य का महुआ लहान किया नष्ट

मुलताई। महाराष्ट्र प्रदेश के सीमा पर स्थित शिवधाम सालबर्डी में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित होने वाले मेले में कच्ची शराब का विक्रय बड़े पैमाने पर होता है। जिस पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है। सोमवार को पुलिस अधीक्षक निश्चल एन. झारिया के निर्देशन में मुलताई थाने और महाराष्ट्र के मोर्शी थाने की संयुक्त टीम ने अवैध शराब निर्माण के ठिकानों पर दबिश देकर बड़ी मात्रा में महुआ लहान नष्ट किया।
पुलिस टीम ने सालबर्डी मेले स्थल से समीप समीप ग्राम दाबका, झुनकारी, एवं रोहना के सीमा क्षेत्र में स्थित नदी किनारे दबिश दी गई। जहां सालबर्डी मेले में बिक्री हेतु भारी मात्रा में अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब का उत्पादन करने के लिए महुआ लहान संग्रहित कर रखा हुआ था। पुलिस टीम को नदी के किनारे जमीन में प्लास्टिक के 20 ड्रम गड़े मिले। प्रत्येक ड्रम 200 लीटर अवैध महुआ लहान (कच्ची शराब बनाने की सामग्री) भरा हुआ था। मौके पर कोई व्यक्ति उपस्थित नहीं था। इस स्थिति में पुलिस ने लगभग चार लाख रुपये कीमत का महुआ लहान सहित
शेष सामग्री का मौके पर नष्टीकरण किया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 34(च) आबकारी अधिनियम के तहत केस दर्ज कर विवेचना में लिया है। पुलिस अज्ञात आरोपियों की तलाश कर रही है।दबिश देने वाली टीम में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया, उपनिरीक्षक बसंत आहके, प्रधान आरक्षक रामकृष्ण सिलारे, आरक्षक सेवाराम, ग्राम एवं नगर सुरक्षा समिति के सदस्य और थाना मोर्शी (महाराष्ट्र) पुलिस की विशेष भूमिका रही।