पैदल जा रहे बुजुर्ग को मोटर साईकिल सवार ने मारी टक्कर
मुलताई। नगर के रेलवे स्टेशन मार्ग पर परिक्रमा मार्ग पर ताप्ती के मध्य स्थित टापू पर जाने वाले स्थान के आगे पैदल जा रहे बुजुर्ग को मोटर साईकिल सवार युवक ने टक्कर मार दी। जिससे बुजुर सही मोटरसाइकल चालक घायल हो गया। मिली जानकारी अनुसार छिंदवाड़ा जिले के ग्राम छोटी बोरदेही निवासी केशव प्रसाद पिता धर्मदास 69 वर्ष ने बताया की माघ पूर्णिमा के कारण वह ताप्ती स्नान के लिए आया था।ताप्ती तट जाते समय मोटर सायकल चालक ने टक्कर मार दी। जिससे उसे गिरने से सिर में बाई आंख के ऊपर चोट आई। वहीं मोटर सायकल सवार प्रकाश पिता संतोष 23 वर्ष को भी सिर,कमर तथा हाथ पैर में चोट आई। दोनो घायलों को निजी साधन से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया।