Sun. Dec 22nd, 2024

पोहाढाना के जंगल में मृत मिला नीलगाय का शावक

वन विभाग ने किया अंतिम संस्कार

बैतूल। बैतूल के दक्षिण वन मंडल सामान्य के ताप्ती वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बुधवार को एक नीलगाय का शावक मृत अवस्था में मिला है। यह शावक चुनालोमा बीट के पोहाढाना गांव के पास मिला। इसके जंगल की तार फेंसिंग में फंसकर मृत होने की खबर है। इसकी पोहाढाना के ग्रामीणों ने बीटगार्ड संतोष कुमरे को दी। उन्होंने सहायक परिक्षेत्र अधिकारी ओमकार मालवी को जानकारी दी। इसके बाद पोहाढाना पहुँचकर मृत नीलगाय के शावक को खेडी लाया। खेड़ी सांवलीगढ़ स्थित निस्तार डिपो में वन अधिकारियों के समक्ष पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर प्रीति बंसल ने पोस्टमार्टम किया। उन्होंने बताया कि नीलगाय के शावक की मौत कटीले तार में फंसने के कारण हुई है।

पीएम के बाद वन कर्मचारियों ने नीलगाय के शावक का निस्तार डिपो खेडी में अंतिम संस्कार किया। इस मौके पर सहायक परिक्षेत्र अधिकारी ओमकार मालवी, बीटगार्ड संतोष कुमरे, महेश सोनी सहित समस्त स्टाप मौजूद था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *