Sun. Dec 22nd, 2024

प्रज्ञा शर्मा का हुआ पांढुर्ना तबादला नए थाना प्रभारी राजेश सातनकर ने संभाली मुलताई की कमान

मुलताई। मुलताई थाना प्रभारी प्रज्ञा शर्मा का तबादला पाढूर्ना होने के बाद अब मुलताई थाने की कमान भिंड से बैतूल आए श्री राजेश सातनकर को सौंपी गई। उन्होंने शनिवार को मुलताई पहुंचकर अपना पदभार ग्रहण कर लिया। शनिवार शाम को थाना प्रभारी सातनकर से समन्वय ने सौजन्य भेंट कर चर्चा की मुलताई में आपकी क्या प्राथमिकता रहेगी के जवाब में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सबसे बड़ी प्राथमिकता लोकसभा चुनाव ही है। चुनाव के साथ नगर की व्यवस्थाओं में सुधार, अवैध जुआ सट्टा पर प्रतिबंध के साथ अपराधो पर लगाम लगाना प्रथमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि सामाजिक अपराधी पर अंकुश लगाने से जनता भयमुक्त रहे तथा अपराधियो में खोप इस दिशा में काम किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *