प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र गंज में हुआ स्वीकृत
बैतूल। प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र प्रचार-प्रसार और जागरूकता की कमी के कारण बैतूल में मरीज सस्ती दवाओं का लाभ नहीं उठा पा रहें हैं। सदर क्षेत्र में दो जन औषधि केन्द्र खुले थे जिसमें से मरीजों के नहीं पहुंचने से एक केन्द्र बंद हो गया है। अब एक सुखद खबर है कि गंज मस्जिद काम्प्लेक्स बैतूल में एक प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र स्वीकृत हुआ है। केन्द्र की प्रोपराईटर फौजिया बानों ने बताया कि शीघ्र ही केन्द्र का शुभारंभ किया जाएगा। फौजिया बानों ने बताया कि सरकार की यह एक महत्वकांक्षी योजना का लाभ देश के कई हिस्सों में खासकर निम्न मध्यम वर्गीय और गरीब तबका लाभ ले रहा है। उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र की दवाईयां बेहद सस्ती और गुणवत्तापूर्ण हैं और बाजार में बिकने वाली दवाईयों की तुलना में 90 प्रतिशत तक की बचत की जा सकती है। इसको एक उदाहरण से समझा जा सकता है कि सेनेटरी पैड केन्द्र पर 1 रूपए का 1 उपलब्ध होता है। क्षेत्रवासियों ने इस सस्ते विकल्प का स्वागत किया है और कहा है कि इसकी आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी।