प्रधानमंत्री ने वर्चुअल शामिल होकर किया विकास कार्यों का भूमिपूजन, लोकार्पण
मुलताई। नगर पालिका प्रांगण ने गुरुवार को विकसित भारत, विकसित मध्य प्रदेश के तहत आयोजित कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल विडियो कानफ्रेंसिंग के मध्यम से शामिल होकर सिंगल क्लिक के मध्यम से प्रदेश में 17 हजार 549 करोड़ रुपए के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण किया गया। कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर,सभापतीगण,भाजपा पदाधिकारी जनपद सदस्य सहित बड़ी संख्या में हितग्राही शामिल रहे। इस दौरान अतिथियों के साथ ही हितग्राहियों द्वारा प्रधानमंत्री के उद्बोधन को सुना।कार्यक्रम में नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी देश में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति को लाभ पहुंचाने की दिशा में कदम बढ़ा रहे है,और यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहेगी। श्री मोदी अपने तीसरे कार्यकाल में भारत देश को विश्व की तीसरी आर्थिक व्यवस्था की कतार में खड़ा करेंगे। श्रीमति वर्षा गढ़ेकर ने कहा की देश तथा प्रदेश में भाजपा सरकार सतत विकास कार्य कराए जा रहे है। कार्यक्रम को सभापति रितेश विश्वकर्मा, जगदीश पी एल पवार ने संबोधित किया। कार्यक्रम के बाद तहसील क्षेत्र में लगभग 19 करोड़ रुपए लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं के शिलालेख का अतिथियों द्वारा भूमिपूजन किया गया।