Sat. Dec 21st, 2024

प्रवासी कार्यकर्ताओं द्वारा लाभार्थियों से किया जा रहा संपर्क

मुलताई; भारतीय जनता पार्टी द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से संपर्क करने हेतु तीन दिवसीय ( 2,3,4 मार्च) लाभार्थी संपर्क अभियान के तहत शनिवार को विधानसभा मुलताई के बूथों पर प्रवासी कार्यकर्ताओ को भेजा गया हैं। भाजपा मीडिया प्रभारी राघवेंद्र रघुवंशी ने बताया कि भारत की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा अनेकों जन हितैषी गरीबों, किसानों, महिलाओं,युवाओं शोषितों, वंचितो के कल्याण के लिए, उनको मुख्य धारा में लाने के लिए अनेकों योजनाओं को धरातल तक पहुंचाकर उनके कल्याण का कार्य किया हैं। ऐसे में भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव के पूर्व हितग्राहियों तक पहुंचकर उनसे फीडबैक लेने के लिए लाभार्थी संपर्क अभियान चलाया गया। भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनेकों लाभार्थी हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केंद्र सरकार द्वारा महिलाओं के लिए उज्ज्वला योजना, महिलाओं के नाम से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्के मकान उपलब्ध करवाने का काम किया है। वही किसानों के लिए किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना आदि अनेकों योजनाओं को लाया गया। वृद्ध जनों के लिए पेंशन योजना,युवाओं के लिए आत्मनिर्भर भारत योजना, स्वास्थ्य क्षेत्र में गरीबों के लिए प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना लाकर उनको मुफ्त में इलाज प्रदान करने का कार्य किया जा रहा हैं। इस प्रकार विकास के प्रति, जनकल्याण के प्रति संकल्पित मोदी सरकार ने अनेकों योजनाओं को धरातल तक पहुंचाने का काम किया हैं। वही प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा लाड़ली बहना योजना, संबल योजना, मुख्यमंत्री कन्यादान योजना जैसी अनेकों योजनाओं के माध्यम से अनेकों लोगो के कल्याण के लिए कार्य किया हैं।भाजपा विधानसभा मीडिया प्रभारी रामचरण मालवीय ने बताया कि पूरे मुलताई विधानसभा में लाभार्थियों से बूथ तक जाकर प्रवासी कार्यकर्ताओ द्वारा संपर्क किया गया और साथ ही लाभार्थियों को सामग्री और पत्रको का वितरण भी किया गया। इसके साथ ही उनसे संपर्क के दौरान जानकारी ली गई कि उनके परिवार में कितने लोगों को केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार की कौनसी कौनसी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं और इन योजनाओं ने उनके जीवन में क्या क्या परिवर्तन को लाया हैं। आज भाजपा कार्यालय मुलताई पर विधायक चंद्रशेखर देशमुख द्वारा प्रवासी कार्यकर्ताओं को पत्रक वितरण कर लाभार्थी संपर्क अभियान के लिए बूथों पर रवाना किया गया। मुलताई नगर मंडल के संयोजक प्रीतम सिंह सिसौदिया और सहसयोंजक राजू चौहान ने बताया कि आज पहले दिन इस अभियान के तहत नगर मंडल के बूथों पर जाकर प्रवासी कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों से संपर्क किया और उन्हें सामग्री, पत्रको का वितरण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *