Sun. Dec 22nd, 2024

प्राथमिक शाला भवन की छत का प्लास्टर गिरा, बालक आंशिक रूप से हुआ घायल

मुलताई। लगातार हो रही बारिश में पूर्व से क्षतिग्रस्त प्राथमिक स्कूल धारणी के छत का प्लास्टर गुरुवार को अचानक भरभरा कर गिर गया। प्लास्टर गिरने से तीसरी कक्षा का विद्यार्थी आंशिक रूप से घायल हुआ, जिसका निजी अस्पताल में उपचार कराकर छुट्टी कर दी गई।
प्लास्टर गिरने की सूचना शाला प्रबंधन सहित सरपंच ने संकुल प्राचार्य को दी है। फिलहाल प्लास्टर गिरने के कारण शाला भवन के स्थान पर आंगनवाड़ी केंद्र में शाला लगाई जा रही है। बताया गया कि स्कूल पहले से क्षतिग्रस्त था, जिसकी जानकारी शिक्षा विभाग के अधिकारियों को भी थी। लगातार बारिश से शाला भवन की छत से पानी का रिसाव हो रहा था। इसके बाद अचानक प्लास्टर गिर गया। घटना के समय स्कूल में बच्चे मौजूद थे और एक छात्र आंशिक रूप से घायल हुआ है। भवन क्षतिग्रस्त होने के बावजूद जर्जर भवन में शाला का संचालन करना बड़ी लापरवाही है।
बीआरसीसी आशीष शर्मा ने बताया कि प्राथमिक स्कूल धारणी में घटना हुई है। वरिष्ठ अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराया जा चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *