फव्वारा चौक से गांधी चौक मार्ग से हटाया स्थाई पक्का अतिक्रमण

मुलताई।नगर में एक बार फिर नगर पालिका प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम प्रारंभ की। गुरुवार को अमले द्वारा फव्वारा चौक से गांधी चौक जाने वाले मार्ग पर सख्ती कार्यवाही करते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की गई।इस दौरान कुछ अतिक्रमण करने वालो द्वारा इसका विरोध किया। अतिक्रमण अमले द्वारा नालियों पर किए गए पक्के अतिक्रमण को जेसीबी मशीन से तोड़ा गया।
उल्लेखनीय है कि जैन कोल्ड्रिंक्स मार्ग पर दोनों दुकानें सड़क पर लगने से इस मार्ग पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है। दुकानदार नाली पर अतिक्रमण कर सामान जमाते है इसके बाद भी अन्य समान सड़क पर बेचने की लिए रख दिया जाता है।जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाले राहगीरों तथा रहवासियों को परेशानी उठाना पड़ता है। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाओ मुहिम में पुलिस कर्मियों को भी साथ रखा था।
