फांसी के फंदे पर लटका मिला नवविवाहिता का शव

मुलताई।थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले मासोद चौकी के ग्राम इटावा के गोमिढाना में 27 वर्षीय नवविवाहिता आदिवासी महिला का फंसी के फंदे से लटका शव मिलने से सनसनी फैल गई। मामले के संबंध में थाना प्रभारी देवकरण डेहरिया ने बताया कि मसूद चौकी से सूचना मिली है। 27 वर्षीय नवविवाहिता आदिवासी महिला फांसी के फंदे से लटकी मिली है। जिसका नाम सीता पति रमेश 27 निवासी गोमीढाना इटावा का शव उसके घर में दोपहर 1 बजे लगभग फंसी के फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पुलिस द्वारा मार्ग कायम कर जांच में लिया है। नवविवाहिता की मौत किन परिस्थितियों में हुई इसका खुलासा पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। बहरहाल मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है।