Sat. Apr 12th, 2025

फांसी पर लटका मिला होमगार्ड सैनिक

बैतूल। बैतूल के सांसद सुविधा केंद्र में पदस्थ 35 वर्षीय होमगार्ड जवान कमल सिंह अंतरसिंह तंवर का शव उनके किराए के घर में फांसी पर लटका मिला। घटना के समय मृतक के परिजन खंडवा के छैगांव में पूजा कार्यक्रम में गए हुए थे। घटनास्थल पर पुलिस को कोई सुसाइड नोट नहीं मिला।

मृतक कमल सिंह पिछले कुछ समय से सदर क्षेत्र की न्यू इंदिरा कॉलोनी में धर्मेंद्र विश्वकर्मा के मकान में किराए से रह रहे थे। होमगार्ड की सब इंस्पेक्टर सुनीता पंद्रे ने बताया कि मृतक पत्नी सोनू चौहान लगातार उनसे संपर्क करने की कोशिश कर रही थीं, लेकिन कॉल रिसीव नहीं कर रहे थे। परेशान होकर उसने मकान मालिक को फोन लगाया।

जब मकान मालिक ने घर पर जाकर देखा तो दरवाजे के नीचे से खून बह रहा था। दरवाजा तोड़कर अंदर देखा तो कमल का शव बच्चे के झूले की रस्सी से फांसी पर लटका मिला। जिसके बाद पड़ोसियों ने पुलिस और होम गार्ड के अधिकारियों को सूचना दी।

सूचना मिलते ही पुलिस और होम गार्ड के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। फोरेंसिक टीम ने मौके का मुआयना किया और शुरुआती जांच में अनुमान लगाया कि शव दो दिन पुराना हो सकता है। गर्मी के कारण शव डिकंपोज होने लगा था, जिससे शरीर से खून रिसने लगा था।

घटना की जांच कर रहे उप निरीक्षक नरेंद्र ठाकुर ने बताया कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है। फिलहाल मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत का सही कारण और समय स्पष्ट हो सकेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *