फांसी लगाकर महिला ने की आत्महत्या
बैतूल। एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला के शव का पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाने के उपरांत परिजनों को सौंप दिया है। घटना गौठाना क्षेत्र की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पूजा नरवरे उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम सातनेर तहसील आठनेर जो बैतूल के गौठाना क्षेत्र में काफी समय से किराए के मकान में रहकर पढ़ाई कर रही थी।
जब सोमवार शाम परिजनों ने महिला को फोन किया तो महिला ने फोन नहीं उठाया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना अपने बैतूल में रह रहे रिश्तेदारों को दी और कहा कि आप लोग वहां जाकर देखो। पूजा फोन नहीं उठा रही है। इसके बाद बैतूल में रह रहे परिजन महिला के घर गौठाना में पहुंचे और वहां देखा कि महिला फांसी के फंदे से लटकी हुई थी और दरवाजा खुला हुआ था।
इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी, सूचना पर कोतवाली पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर पंचनामा किया गया और पंचनामा करने के बाद शव जिला अस्पताल लाया गया जहां पर मंगलवार शव का पोस्टमार्टम करने के बाद शव परिजनो को सौंप दिया गया है। वही इस पूरे मामले को लेकर कोतवाली पुलिस जांच कर रही है।