फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या

बैतूल। झल्लार थाना क्षेत्र के ग्राम केरपानी के पाठाढाना में आज सुबह ग्राम के ही सुनील धुर्वे 35 वर्ष का शव फांसी पर झूलता मिला। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक सुनील अकेला ही घर में रहता था। जब सुबह देर समय तक उसके कमरे का दरवाजा नहीं खुला लोगो ने आवाज लगाई तो दरवाजा नहीं खोला और नहीं अंदर से आवाज आ रही थी।
मजबूरी में कुछ लोगों ने इधर उधर से कमरे में झांका तो सुनील फांसी के फंदे से लटका मिला परिजनों ने झल्लार पुलिस को इस घटना की सूचना देने के बाद थाना प्रभारी झल्लार मनोज उईके ने केरपानी पहुंच कर मामले की जांच करना आरंभ कर दिया है मृतक ने किस वजह से यह कदम उठाया पुलिस इसकी जांच के बाद ही सच्चाई तक पहुंच पाएगी।