फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का मिला शव,गला रेतकर बाइक और बैग ले गए बदमाश

बैतूल। बैतूल में बुधवार को सूर्योदय माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी का शव हाईवे पर मिला। मृतक की पहचान मुलताई निवासी 36 वर्षीय रूपेश सोनपूरे के रूप में हुई है। वह पिछले 7 साल से बैतूल में रहकर वसूली का काम कर रहा था।
घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के मिलानपुर टोल के पास राघों बीड़ बाबा के पास की है। लोगों ने बताया कि रूपेश बुधवार सुबह 11 बजे वसूली के लिए निकला था। उसने कंपनी को अपनी लाइव लोकेशन बैतूल बाजार के पास की भेजी थी। इसके बाद उसका मोबाइल बंद हो गया।
रूपेश के भाई हेमंत सोनपुरे ने बताया कि रूपेश का मोबाइल बंद आने के बाद फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी उसे तलाश रहे थे। रात साढ़े नौ बजे कर्मचारियों को टोल नाके के आगे नहर के पास रूपेश का शव मिला। उसका गला काटा हुआ था। हत्यारे उसकी बाइक और बैग भी ले गए। फाइनेंस कंपनी के कर्मचारियों ने बताया कि रूपेश बैतूल बाजार, अरुल और तावड़ी इलाके में वसूली के लिए गया था। पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। एसपी निश्चल झारिया ने बताया कि लोकेशन और अन्य सुरागों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।