फाइनेंस कंपनी ने 117 बच्चों को दी स्कॉलरशिप
मुलताई।नगर के बैतूल रोड स्थित श्रीराम फाइनेंस कंपनी कार्यालय में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कंपनी द्वारा स्कॉलरशिप प्रोग्राम आयोजित किया गया l जिसमें 117 विद्यार्थियों को (छात्रवृत्ति) स्कॉलरशिप दी गई l श्रीराम फाइनेंस कंपनी मुलताई शाखा प्रबंधक पवन बारस्कर ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी की ओर से स्कॉलरशिप प्रोग्राम में 117 विद्यार्थियों स्कॉलरशिप प्रदान की गईl जिसमें दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों को 4500 रुपए एवं अन्य विद्यार्थियों को 4 हजार रुपए प्रदान किए गएl जो कि लगभग पांच लाख रुपए स्कॉलरशिप योजना के तहत प्रदान किए गए lश्री बारस्कर बताया कि श्रीराम फाइनेंस कंपनी के ग्राहको के बच्चे जो की 70% से अधिक अंको से उत्तीर्ण होते हैं उन मेधावी विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष स्कॉलरशिप दी जाती है l
श्रीराम फाइनेंस कंपनी कार्यालय में आयोजित स्कॉलरशिप कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शाखा प्रबंधक पवन बारस्कर, कलेक्शन मैनेजर परितोष चंद्र अत्रे, ब्रांच टीम लीडर मुकेश बारस्कर, संदीप भार्गव सहित श्रीराम कंपनी स्टॉप कर्मचारी उपस्थित रहे l