बंद पड़ी पानी की मशीन से दुर्घटना का खतरा
मुलताई। नगर के बस स्टैंड पर आम जन को सुलभता से ठंडा व शुद्ध जल उपलब्ध हो इस उद्देश्य से नगर पालिका द्वारा पानी के लिए वाटर एटीएम स्थापित किया था। जो अब बंद पड़ा है।मुख्य मार्ग के किनारे लगी उक्त मशीन का नगर में कुछ समय तक संचालन ठेकेदार द्वारा किया गया किंतु। बाद में ठेकेदार ने योजना बाद कर भाग गया जिसके बाद से मशीन का टपरा शो पीस बना हुआ है। उक्त पर के कारण कई बार दुर्घटना होने की स्थिति निर्मित हो चुकी है। मुख्य मार्ग की किनारे तथा बस स्टैंड के मुहाने तथा टर्निंग होने से हाईस्कूल की तरफ से आने वाले वाहन चालक सामने से आने वाले वाहन नहीं देख पाते ऐसी स्थिति में दोनो वाहन आमने सामने आ जाते है। भविष्य में उक्त वाटर एटीएम के कारण होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए इसे हटाकर हादसों को रोका जा सकता है।