बगैर रॉयल्टी के गिट्टी का परिवहन करते पकड़ा डंपर
मुलताई। नगर में जिला खनिज विभाग ने शनिवार को अवैध गिट्टी परिवहन कर रहे डंपर को पकड़ कर थाना परिसर में खड़ा किया है।
बताया जा रहा है कि सहायक खनिज अधिकारी ने स्टोन क्रेशर से गिट्टी भर कर ले जा रहे डंपर को खनिज विभाग के इंस्पेक्टर ने रोककर गिट्टी की रॉयल्टी के दस्तावेज मांगे। दस्तावेज नहीं बताने पर कार्रवाई कर पंचनामा बनाया गया। इसके बाद डंपर को मुलताई थाना परिसर में खड़ा कराया गया। अचानक हुई खनिज विभाग की कार्रवाई के बाद अन्य गिट्टी की ढुलाई करने वाले डंफर सड़कों से एकाएक भूमिगत हो गए।