Fri. Jan 10th, 2025

बस स्टैंड दुकानों के सामने के छज्जे तथा सीढ़ियों के कारण कभी भी घट सकती है बड़ी घटना


मुलताई। नगर के बस स्टैंड पर बनी प्रथम तल की दुकानों के सामने के छज्जे तथा यह तक जाने वाली सिद्धियों के कारण कभी भी गंभीर हादसा घट सकता है। स्थानीय प्रशासन तथा नगर प्रशासन की लापरवाही के चलते दुकानदारों तथा यह से गुजरने वाले यात्री तथा स्थानीय नागरिक भीषण हादसे का शिकार हो सकते है। इस संबंध में अनेकों बार समाचार पत्रों में दुकानों के सामने के छज्जे तथा बीम व स्लैब जर्जर होने के समाचार प्रकाशित होने के बाद भी स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा अधिकारी इस समस्या को गंभीरता से नहीं ले रहे है।
उल्लेख लिए है कि बस स्टैंड की दक्षिण दिशा में बनी मुख्य मार्ग की के सामने वाली प्रथम तल की दुकानों में दुकानें संचालित हो रही है। एन दुकानों पर पहुंचने के लिए बनी सीढ़ियों का प्लास्टर टूट कर कभी भी गिरते रहता है। जबकि स्लैब की सरिया जंग लगने से खराब होकर कंक्रीट के मसाले को छोड़ चुकी है। जिसके कारण स्लैब तथा बीम कभी भी भरभरा कर गिरकर हादसे का सबब बन सकते है।
यात्रियों का होता है आनाजना
जिस स्थान से यात्रियों का आनाजाना होता उसी स्थान पर दोनों ही स्थानों पर छज्जे की स्लैब क्षतिग्रस्त है। स्थानीय प्रशासन को मामले की गंभीरता को देखते हुए उक्त स्थान पर दुर्घटना संभावित स्थान के संकेतक लगाने के लिए निर्देशित किया जाना चाहिए। साथ ही यात्रियों की आवाजाही पर भी रोक लगाना चाहिए ताकी यहां होने वाली दुर्घटन से आम जन को बचाया जा सके।
इनका कहना है
जिस स्थान पर यह स्थिति निर्मित है। वे स्वयं जाकर अवलोकन करेगी। जिसके बाद संभावित विभाग को निर्देशित कर कार्यवाही करवाई जाएगी।
अनीता पटेल एसडीएम मुलताई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *