बाबूनाथ महाराज की अंतिम यात्रा में पहुंचे सैकड़ो भक्त
मासोद। प्रभात पट्टन ब्लाक के ग्राम बाघोडा मे विश्व शांति मानव सेवा आश्रम श्री क्षेत्र बघोड़ा के संस्थापक परम वंदनीय बाबू नाथ (राजू) महाराज का ब्रह्मलीन 31 जुलाई रात 10:00 बजे आश्रम में हुआ जिनका 1 अगस्त को अंतिम शव यात्रा निकाली गई जिसमें बड़ी संख्या में अनुयाइयों ने सामिल होकर नम आंखों से बिदाई दी,एवं आश्रम में ही बाबू नाथ महाराज को पूरी विधि विधान के साथ समाधि दी गई जिसमें पूरे क्षेत्र से सेवाभावी लोगों ने पहुंचकर नाम आंखों से विदाई दी गई।
वे लगभग 72 वर्ष के थे आश्रम में कुछ दिनो से अस्वस्थ चल रहे थे जिसमें 31 जुलाई को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके अंतिम यात्रा में भोपाल नागपुर मोजारी बरूड सहित दुर दराज से अंतिम दर्शन करने पहुंचे बाबू नाथ महाराज गजानन महाराज के भक्त थे जिन्होंने बघोडा आश्रम की स्थापना की थी,एवं गजानन महाराज की भक्ति की अलख जगा कर मानव समाज को सेवा भावी एवं गजानन महाराज की भक्ति करना उनका लक्ष्य था।