बाराबंकी के मंदिर में बिजली का झटका लगने से भगदड़, 2 की मौत, 29 घायल

सावन के तीसरे सोमवार के दौरान उत्तर प्रदेश के बाराबंकी स्थित औसानेश्वर महादेव मंदिर में भगदड़ मच गई। जलाभिषेक के दौरान तड़के करीब ढाई बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब मंदिर परिसर में बिजली का करंट फैल गया। बताया जा रहा है कि बंदर ऊपर से गुजर रहे तारों पर कूद गए और टिन शेड पर गिर गए। इस भगदड़ में दो श्रद्धालु – प्रशांत कुमार (16) और रमेश कुमार (35) – करंट लगने से झुलस गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
जब लोग भागने की कोशिश कर रहे थे, तो कई लोग कुचले गए। महिलाओं और बच्चों समेत कम से कम 29 लोग घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल पांच लोगों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि अन्य को हैदरगढ़, त्रिवेदीगंज और कोठी स्थित नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में रेफर कर दिया गया है।
बाराबंकी के सीएमओ डॉ. अवधेश यादव ने चिकित्सा सहायता की पुष्टि की और डीएम शशांक त्रिपाठी ने हादसे का कारण टूटे हुए तार को बताया।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिवारों के लिए ₹5 लाख मुआवजे की घोषणा की है। ज़िला मुख्यालय से 40 किलोमीटर दूर स्थित इस मंदिर में उस समय कथित तौर पर 3,000 से ज़्यादा श्रद्धालु मौजूद थे।
यह घटना हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में हुई भगदड़ के ठीक एक दिन बाद हुई है जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी।