मावठे की बारिश से किसानों के खिले चेहरे
मध्यप्रदेश,सोमवार सुबह से ही मावठे की बारिश का दौर शुरू हो गया था जो दिन भर जारी रहा। मौसम विभाग द्वारा पूर्वानुमान लगाया था कि 27 नवंबर को समूचे मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी कर दिया था। जो सही साबित हुआ। मावठे की बारिश होने से किसानों के चेहरे खिल उठे। उल्लेखनीय है कि वर्तमान समय में रबी सीजन चल रहा है ऐसे में जिन किसानों के पास सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी है उन्होंने खेतो में बुवाई कर दी। वही कुछ किसान जिनके पास पर्याप्त पानी उपलब्ध नहीं है उनके द्वारा नमी वाले खेतो में तो बुवाई की किंतु अन्य खेत खाली छोड़ दिए थे।मावठे की बारिश होने से किसान अब उन खाली खेतो में भी बुवाई कर सकेंगे। किसानों को मावठे की बारिश होने से रबी फसल से आस बांध गई है।
एक सिंचाई का बचा पानी
मावठे की बारिश हो जाने से किसानों का एक बार की सिंचाई का पानी बच गया। जिन किसानों द्वारा नमी वाले खेतो में गेंहू,चना बो दिया था वह अंकुरित हो चुका था।जिसे मावठे की बारिशअमृत साबित हुई।जबकि जिन किसानों के पास पर्याप्त पानी है उनके कुओं ट्यूबवेल में एक सिंचाई का पानी सुरक्षित बच गया।