Sat. Dec 21st, 2024

बारी बरई समाज संगठन की जिला कार्यकारिणी गठित पोटे अध्यक्ष, गुजर कार्यवाहक अध्यक्ष बने

बैतूल। बारी बरई समाज संगठन की की जिला कार्यकारिणी की बैठक केसर बाग में संपन्न हुई। बैठक में जिला कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मति से किया गया। जिसमें जिला अध्यक्ष के पद पर गुलाब राव पोटे, कार्यवाहक अध्यक्ष दीपक गुजर, जिला उपाध्यक्ष श्रीराम दातीर, गणेश दारोकर, कमलाकर राजेश, जिला सचिव निलेश पानकर, जिला सहसचिव संजय राउत, जिला महामंत्री अरुण पोटे, राजेंद्र धुले, जिला सह महामंत्री प्रकाश पानकर, जिला कोषाध्यक्ष गणेश पानकर, जिला सहकोषाध्यक्ष विजय दारोकार, नगर अध्यक्ष एवं मीडिया प्रभारी कमलेश भोपले, जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय साठे, नंदकिशोर दाढे, नगर अध्यक्ष बैतूल बाजार विलास लाड़, सारणी संजीव कुमार राजेश, खेड़ीकोर्ट देवेंद्र राजेश, भैंसदेही सचिन असवार, जिला प्रवक्ता गजानंद असवार जिला संरक्षक चिन्धूलाल दारोकर, गंगाधर राव भोपले, विलराव लाड़, जिला सलाहकार विलराव धुले, मनोज पानकर, अमोल पानकर ,संस्थापक केशवराव सातपुते ,जिला संयोजक हरीश वसूले, मिडिया प्रभारी तरुण पानकर , जिला कार्यकारिणी सदस्य राजेश पानकर , प्रशांत पानकर , विशाल भोपले, राकेश बोरेकर , हरीश माकोड़ेे, जितेंद्र पानकर , दिलीप लाड़ एवं प्रमोद दारोकर, राहुल पानकर को को मनोनीत किया गया है। नवनियुक्त पदाधिकारियों को समाजिक बंधुओं ने बधाई दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *