बिगड़ी यातायात व्यवस्था के चलते पल पल लगते रहा जाम
मुलताई। नगर में यातायात सुचारू रूप से संचालन नही होने का खामियाजा हर बार बाहर से आने वाले ग्राहकों को भुगतना पड़ता है। गौरतलब है कि त्योहारों के पूर्व से नगर के मुख्य मार्ग पर दुकानें लगाई जाती है। जिसके कारण बाजार में काफी रस नजर आता है। वही बाहर से आने वाले ग्राहक अपने वाहनों को जिस दुकान में खरीदी करना है उस दुकान के सामने खड़ा कर देते है। जिसके कारण सड़क पर वाहनों की संख्या अधिक हो जाती है। इस दौरान भारी मालवाहक वाहन तथा यात्री बस तथा छोटे चार पहिया वाहनों की आवाजाही के दौरान बार बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। रविवार को भी यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए पुलिस द्वारा कोई ठोस योजना नहीं बनाई जिसके कारण पल पल जाम की स्थिति निर्मित होते रही। वाहनों की आवाजाही के साथ ही त्योहार की खरीददारी के लिए उमड़ी भीड़ को पल पल लगने वाले जाम का सामना करना पड़ा।