बिजली के पोल से गिरकर घायल हुआ विद्युतकर्मी
मुलताई। तहसील के ग्राम दुनावा क्षेत्र में बिजली सुधार कार्य करने के दौरान बिजली के पोल से गिरकर बिजली कर्मचारी जख्मी हो गया। जिसे साथ कार्य कर रहे कर्मचारियों ने तत्काल प्राथमिक उपचार के लिए नगर के सरकारी अस्पताल लाया गया। मिली जानकारी अनुसार हरिराम पिता रामलाल करदाते 55 वर्ष निवासी मुलताई विद्युत विभाग में लाईनमेन बतौर कार्य करते है। जो सोमवार को दुनावा क्षेत्र में बिजली लाइन में सुधार कार्य करने के लिए बिजली के खंभे पर चढ़े थे। इस दौरान अचानक खंभे से गिर पड़े। जिससे उनके मुंह दाढ़ी तथा अंदुरूनी भाग में चोट आई। जिसे सहकर्मियों द्वारा तत्काल सरकारी अस्पताल लाया गया। वहीं प्राथमिक उपचार कराया जा रहा है।