बुकाखेड़ी डेम पर विसर्जन की व्यस्था का काम शुरूसीसीटीवी कैमरों से होगी निगरानी
मुलताई। नगर में विभिन्न चौक चौराहों पर स्थापित दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन बुकाखेड़ी डैम पर किया जाएगा। अच्छी व्यवस्था बनाने के लिए नगर पालिका के उपयंत्री सहित अन्य कर्मचारियों ने डैम का निरीक्षण किया है। देर रात तक यहां प्रतिमाओं का विसर्जन चलेगा। ऐसे में रात में प्रकाश की अच्छी व्यवस्था और डैम तक पहुंच मार्ग अच्छा करने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष वर्षा गढ़ेकर ने निर्देश दिए हैं।
नगर पालिका सीएमओ आरके इवनाती, उपयंत्री योगेश अणेराव, अर्जुन पिपले सहित पूरी टीम बुधवार को डैम पहुंची और निरीक्षण किया। मुलताई नगर पालिका द्वारा बुकाखेड़ी डैम पर दुर्गा विसर्जन के लिए किए गए सुरक्षा के प्रबंध, सीसीटीवी कैमरे से निगरानी की जाएगी।
नगर पालिका ने मुलताई में दुर्गा उत्सव को देखते हुए हर बार की तरह इस बार भी बुकाखेडी डैम पर बेहतर सुरक्षा के इंतजाम किए जा रहे है। उपयंत्री योगेश अनेराव ने बताया कि विसर्जन करने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की परेशानी न हो इसका ध्यान रखा जाएगा।
पूजन के लिए अलग-अलग स्टॉल बनाए जाएंगे
बुकाखेड़ी डेम पर विसर्जन के दौरान दो बड़ी नाव को भी डैम पर तैनात किया जाएगा। जिसमें बड़ी प्रतिमाएं रखकर विसर्जित की जाएगी। वहीं डैम से पहले ही एक बॉर्डर लाइन बनाई जाएगी। जहां पर श्रद्धालुओं से प्रतिमाएं विसर्जन के लिए ले ली जाएगी। गहरे पानी में किसी को नहीं जाने दिया जाएगा। वहीं प्रकाश की अच्छी व्यवस्था की जाएगी। डैम पर पूजन के लिए अलग-अलग स्टॉल बनाए जाएंगे, पीने के पानी की व्यवस्था भी नगर पालिका की ओर से की जाएगी।
सभापति रितेश विश्वकर्मा ने बताया कि डैम पर वाटरप्रूफ एक पंडाल भी बनाया जाएगा। पानी आने पर जिसमें लोग रुक सकते हैं। इसके अलावा भी अन्य व्यवस्थाएं नगर पालिका की ओर से की जा रही है। वहीं एक बड़ी क्रेन भी यहां तैनात की जाएगी।