बुजुर्ग तथा दिव्यांग मतदाताओं ने अपने घर में ही किया मतदान
मुलताई। सोमवार को लोकसभा चुनाव को लेकर मुलताई विधानसभा क्षेत्र में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं को घर पर मतदान करवाया गया। एसडीएम तृप्ति पटेरिया सहित दल ने जगह-जगह पहुंचकर 85 प्लस मतदाताओं का सम्मान किया, जिसके बाद मतदाताओं से मतदान भी करवाया।
एसडीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग की ओर से शत प्रतिशत मतदान के ऐसे प्रयास किए जा रहे हैं। जिसके तहत 85 वर्ष से अधिक आयु और 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांग जो मतदाताओं के लिए होम वोटिंग की सुविधा उपलब्ध करवाई गई।
एसडीएम ने बताया कि मुलताई क्षेत्र में बीएलओ ने 12 डी फॉर्म उपलब्ध कराए थे। कुल 266 वृद्ध एवं विकलांग मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसके तहत उन्हें यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। सोमवार को ऐसे सभी मतदाताओं का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया और इसके बाद मतदान करवाया गया।
प्रशासन ने विभिन्न टीमें बनाई है टीमें अपने रूट पर जाकर मतदान करवाने में लगी है। विधानसभा क्षेत्र में मुलताई सहित ग्रामीण क्षेत्रों में बुजुर्गों सहित दिव्यांगों को चिह्नित कर मतदान संपन्न कराया गया।