बुद्ध पूर्णिमा को होगा गृहे -गृहे गायत्री महायज्ञ
मुलताई ।अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के मार्गदर्शन पर,पर्यावरण संरक्षण ,और,राष्ट्र ने नवनिर्माण, सुख शांति समृद्धि के लिए 23 मई बुद्ध पूर्णिमा को गायत्री परिवार के परिजनों द्वारा एक साथ एक समय में गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ की श्रंखला में गायत्री परिवार के परिजन अलग अलग घरों में जाकर गायत्री महायज्ञ संपन्न करेगा ।इस निमित्त गायत्री शक्ति पीठ मुलताई में आवश्यक गोष्ठी संपन्न हुई जिसमें उपस्थित परिजनों के द्वारा अपने अपने विचार रखे। जिला समन्वय समिति बैतूल के मार्गदर्शन पर विकास खंड मुलताई , प्रभात पट्टन सहित सभी तहसीलो को 4- 4 हज़ार घरों में गायत्री महायज्ञ संपन्न करने हेतु रूपरेखा तैयार की गई हैं ।हमारे ग्रामों के प्रज्ञामंडल,युवा मंडल,महिला मंडल के परिजनों,नव चेतना केंद्र प्रमुख,गायत्री प्रज्ञा पीठों से जुड़े सक्रिय परिजनों की विशेष जिम्मेदारी होगी की वे अपनें अपने ग्रामों में अधिक से अधिक घरों में गायत्री महायज्ञ संपन्न करवाएं उपस्थित सभी वरिष्ठ परिजनों ने एक साथ मिलकर संकल्प लिया की निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने के लिए आज से ही जुट जाएंगे और गृहे-गृहे गायत्री महायज्ञ के लक्ष्य को पूरा करेंगे।