January 15, 2026

बेतुल: बरेठा घाट पर भीषण सड़क हादसा: महिला की मौत, कई घायल

0
's New Chief Minister (65)

बरेठा घाट (मध्य प्रदेश), 11 जनवरी 2026 – राष्ट्रीय राजमार्ग-46 स्थित बरेठा घाट पर रविवार दोपहर एक भयानक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक महिला की मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना घाट के पहले मोड़ पर उस समय हुई जब राजमार्ग पर आगे slowing वाहनों की वजह से ट्रैफिक रुक गया था। इसी दौरान पीछे से आ रहे एक लोडेड ट्रक चालक ने धीरे चल रही गाड़ियों को समय पर नहीं देखा और ब्रेक लगाने में असमर्थ रहा। ट्रक ने पहले सामने स्थित मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर पीछे खड़ी कार को भी जोरदार तरीके से टक्कर मार दी। हादसे में मोटरसाइकिल पर सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। इस दुर्घटना में और तीन लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय अधिकारियों ने बरेठा घाट पर लगातार हो रहे हादसों को लेकर चिंता जताई है और सड़क सुरक्षा के बेहतर इंतजाम तथा भारी वाहनों पर नियंत्रण की मांग फिर से उठायी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *