बैंक से लौट रहे किसान को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर,सिर में आई गंभीर चोट से हुई मौत

मुलताई। नगर से होकर छिंदवाड़ा की ओर जाने वाले मार्ग पर ग्राम खैरवानी निवासी 45 वर्षीय किसान की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। मामले के संबंध में मिली जानकारी अनुसार ग्राम खैरवानी निवासी छोटू उर्फ रामकिशोर पवार उम्र 45 वर्ष गुरुवार को डहुआ बैंक गया था। बैंक से शाम 5 बजे के लगभग अपने दो पहिया वाहन से वापस गांव लौट रहा था, इस दौरान ग्राम खैरवानी के पास मोड़ में सामने से आ रहे अज्ञात वाहन चालक ने टक्कर मार दी। जिससे रामकिशोर पवार वाहन सहित सड़क पर गिर गया। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट आई ।जिसे नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर तैनात डाक्टर द्वारा मृत घोषित कर दिया। किसान के शव का शुक्रवार को पोस्ट मार्टम कर शव परिजनों को दिया जाएगा। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर जांच में लिया।